वारणसी: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, महंगाई की मार के बीच आमजन को मिली राहत

वारणसी: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, महंगाई की मार के बीच आमजन को मिली राहत

वाराणसी (रणभेरी): केंद्र सरकार ने महंगाई की मार के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कटौती की है। जिससे आमजन को काफी राहत दी है।  केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है। अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसा तो डीजल सात रुपये तक सस्‍ता हो जाएगा। जिले में पेट्रोल का दाम 97.38 रुपये, वहीं डीजल का दाम घटकर हुआ 90.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब गैस पर भी 200 रुपये छूट दी गई है, यह उज्‍जवला योजना के 12 सिलेंडरों पर वर्ष भर के लिए जारी रहेगा। बीते माह छह अप्रैल के बाद से लगातार 46 वें दिन भी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। 

वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 106.88 रुपये प्रति लीटर थी। जो 9.50 रुपये घटकर 97.38 हो गई है। डीजल की कीमत पहले 97.56 रुपये प्रति लीटर थी, जो घटकर 90.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ये दरें शनिवार देर रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलिंडर पर दो सौ रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। हालांकि, सब्सिडी सालाना 12 सिलिंडर पर दी जाएगी। वर्तमान में गृहिणियों को एक हजार रुपये में सिलिंडर मिल रहा है। नए आदेश के बाद यह आठ सौ रुपये में उपलब्ध होगा, दो सौ रुपये बैंक खाते में आ जाएंगे।