महिला कुश्ती पहलवानों के समर्थन में वाराणसी धरना, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी (रणभेरी): दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों के समर्थन में शनिवार को वाराणसी के आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति कार्यकर्ताओं ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर विरोध जताए हुए गांव के लोक समिति आश्रम में दर्जनों कार्यकर्ता एकजुट होकर सभा करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। लोगों ने कहा कि देश की महिला पहलवान जो देश के लिए मेंडल जीत कर लाई हैं। वो आज राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना दे रही हैं। कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ इतने सारे प्रमाणों के बाद भी केंद्र सरकार बचाव करने में लगी हुई है। वही शुक्रवार को दो स्थानों पर पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा ने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरकार से महिला पहलवानों के लिए न्याय की मांग की।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सुरक्षित नहीं है। तो ग्रामीण स्तर पर खेल रही महिला खिलाड़ी आगे बढ़ने के विषय में सोच कर भी घबरा रही हैं। प्रधानमंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री को भी इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल प्रभाव से कुश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण की गिरफ्तारी करानी चाहिए।धरने में मुख्य रूप से अनीता,आशा,सोनी,मधुबाला,शमबानो,विद्या,पंचमुखी, आशिष,श्यामसुन्दर,विजय,सुनील,सुरेश,मनीष, शिवकुमार,सरोज,मैनब,बेबी,सीमा, मंजीता,चंद्रकला,सुनील,मनीष,प्रियंका आदि लोग शामिल हुए