Varanasi: दलित बस्ती में आग का तांडव, आधा दर्जन झोपड़ी खाक जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

 Varanasi: दलित बस्ती में आग का तांडव, आधा दर्जन झोपड़ी खाक जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चोलापुर थाना के भदवा गांव की एक दलित बस्ती में सुबह अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी के साथ ही झोपड़ी में बंधे जानवरों को बाहर निकाला गया। कुछ लोग आग बुझाने में लगे हुए थे।

दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के भदवा गांव में सोमवार की दोपहर में दलित बस्ती के आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियों में लग गई। आग फैलने की सूचना पर बस्ती के लोगों ने सक्रियता दिखाई। झोपड़ी तक आने से पहले ही बस्ती के लोगों ने घर में रखी सामग्री, चारपाई-बिस्तर, खाने-पीने की वस्तुएं और पशुओं को तत्काल बाहर निकाल दिया। झोपड़ी पर पानी डालकर आग से बचाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों की झोपड़ी जल गई।

भदवा गांव में दलित बस्ती के बगल में सरपत का एक छोटा सा बगीचा है। अज्ञात कारणों से सरपत में आग लग गई थी। हवा तेज थी तो बस्ती के समीप से होकर चिंगारी गुजरने लगी। इसी बीच, प्यारी देवी की झोपड़ी पर चिंगारी पहुंची, जहां से आग लगना शुरू हुआ। एक-दूसरे की झोपड़ी को आग से घिरा होने पर पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया। हर कोई आग पर काबू पाने के लिए हैंडपंप, सबमसिर्बल का सहारा लेने लगे। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। तब तक लोगों ने आग पर काबू कर पा लिया था।

संजोग अच्छा था कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। कुछ लोगों की चारपाई और सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर सक्रिय गांव के लोगों ने अपनी कई झोपड़ी और मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया।