Varanasi: मणिकर्णिका घाट पर स्नान के दौरान डूबने लगा श्रद्धालु , NDRF टीम ने बचाई जान

वाराणसी (रणभेरी): काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों भक्त गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसी बीच, मणिकर्णिका घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक श्रद्धालु गंगा के प्रवाह में बहकर डूबने लगा।
महाराष्ट्र के 32 वर्षीय तुकाराम गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, लेकिन इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, एनडीआरएफ के जांबाजों ने बिना क्षण भर गंवाए, बहती गंगा की लहरों को चीरते हुए जल में छलांग लगा दी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
एनडीआरएफ के अद्भुत पराक्रम के कारण आज एक अनमोल जीवन बच सका। यह साहसिक अभियान एक बार फिर साबित करता है कि एनडीआरएफ के योद्धा हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं और मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं।