वाराणसी: BJP पदाधिकारी से थाने में दुर्व्यवहार, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना

वाराणसी: BJP पदाधिकारी से थाने में दुर्व्यवहार, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शनिवार को चितईपुर थाने पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा के कार्यकर्ता और पार्षद बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही ने अखिलेशपुर निवासी भाजपा के पूर्व कर्मदेश्वर मंडल अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र केसरी उर्फ बबलू केसरी से अभद्रता करते हुए उन्हें थाने ले जाकर मोबाइल-पर्स जमा करा बैठा दिया।

क्या है मामला

जितेंद्र केसरी ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान बरईपुर स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी के मोड़ पर एक वाहन चालक दुर्घटना कर भाग रहा था। स्थानीय लोग उसे दौड़ा रहे थे। भीड़ देखकर जितेंद्र वहां रुके और मौके पर मौजूद दरोगा व सिपाही से वाहन चालक को पकड़कर थाने भेजने की बात कही।

आरोप है कि इसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उल्टे जितेंद्र से गाली-गलौज की और उन्हें थाने ले जाकर बैठा दिया। उनके मोबाइल व पर्स जमा करा लिए गए। पर्स में रखे 10 हजार रुपये गायब होने का भी आरोप है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना

देर रात घर पहुंचने के बाद जितेंद्र ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर पूरी जानकारी दी। सुबह होते ही बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता चितईपुर थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

धरना देने वालों में पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, श्याम भूषण शर्मा, महेंद्र पटेल, विनीत सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह यादव, कल्लू पहलवान और सूजाबाद वार्ड के पार्षद समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रशासन की कोशिश

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से बातचीत की। फिलहाल पुलिस प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत जारी है, वहीं घटना के बाद स्थानीय राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है।