वाराणसी: भाजपा विधायक के भतीजे ने इंस्टाग्राम पर लहराई पिस्टल, 'रेल दिया जाएगा' गाने पर बनाई रील, कांग्रेस ने मांगी कार्रवाई

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पिंडरा से भाजपा विधायक डा. अवधेश सिंह तीजे गौरव सिंह पिंचू की पिस्टल लहराते हुए रील इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इसी बीच मामले को लेकर गौरव सिंह पिंचू का बयान भी सामने आया है।
उनका कहना है कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसको लेकर लोग अफवाह फैला रहे हैं।
बता दें कि इस रील में होटल के कमरे से निकलते ही गेट पर उनका एक दोस्त उन्हें पिस्टल थमाते नजर आ रहा है फिर उसे पकड़कर फोन पर बात करते हुए बाहर की ओर आ रहे हैं। 38 सेकेंड की रील के बैकग्राउंड में कोई भी बाहुबली को झेल दिया जाएगा... प्यार से समझ लीजिए नहीं तो रेल दिया जाएगा, गाना बज रहा है।
सोशल मीडिया में खुलेआम पिस्टल लहराने के बाद विधायक के भतीजे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उनके समर्थक इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। वहीं लोग अलग-अलग टिप्पणी भी दे रहे हैं। उधर, कांग्रेस ओर समाजवादी पार्टी ने वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब वाराणसी पुलिस ही बतावे की असलहे के प्रदर्शन पर बनारस में छूट है क्या? सवाल भी उठाया कि क्या यह माननीयों के परिवार में खौफ और रौला बनाए रखने का विशेष अधिकार दिया गया है। उधर, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलना नहीं चाहती। मुख्यालय के अफसरों का कहना है कि कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख रहा हूं, इसमें वायरल वीडियो में हाथों में पिस्टल लहराते हुए भौकाली रील बनाते हुए शख्श भाजपा विधायक का भतीजा है । अब वाराणसी पुलिस ही बतावे की असलहे के प्रदर्शन पर बनारस में छूट है या ये माननीयों के परिवार में खौफ और रौला बनाए रखने का विशेष अधिकार? पिस्टल लहराने वाले पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई, सत्ता के विधायक होने के चलते पुलिस और प्रशासन खामोश है।
वीडियो में दिखने वाला गौरव सिंह पिंचू विधायक अवधेश सिंह का सगा भतीजा है। गौरव सिंह पिंचू को विधायक का सबसे विश्वसनीय माना जाता है, वह उनके विधानसभा से जुड़े काम देखता है। पिंडरा से विधायक डा. अवधेश सिंह दूसरी बार भाजपा से विधायक हैं। डा. अवधेश सिंह राजनीति में इंट्री के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के करीबी रहे। उनके साथ कांग्रेस में सक्रिय रहकर पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में तैयारी की। इसके बाद भाजपा से टिकट मिलने पर अजय राय के खिलाफ चुनाव लड़े। 2012 में हारें लेकिन 2017 और 2022 में जीत दर्ज की।