UP Election 2022: अखिलेश लड़ सकते हैं गोपालपुर या मैनपुरी की सीट से चुनाव,पार्टी में मंथन जारी

UP Election 2022: अखिलेश लड़ सकते हैं गोपालपुर या मैनपुरी की सीट से चुनाव,पार्टी में मंथन जारी

(रणभेरी): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश आजमगढ़, कन्नौज या पूर्वांचल कि किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते है। फ़िलहाल अभी पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीटों के समीकरण पर मंथन चल रहा है।चुनाव लड़ने की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है।आजमगढ़ जिले की गोपालपुर सीट पर नफीस अहमद विधायक हैं। वह अखिलेश यादव के खास माने जाते हैं। चार बार से लगातार यह सीट सपा के हिस्से में आती रही है। इस सीट पर यादव के बाद सबसे ज्यादा वोट दलित समाज का है इसलिए इस सीट पर सीधी टक्कर सपा और बसपा की होती रही है।

अखिलेश यादव ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में खुद के चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता पर छोड़ने की बाद की है। वहीं अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने  पर अखिलेश ने अपर्णा को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसे समाजवादी विचारधारा का विस्तार बताया। आज बुधवार को आयोजित पीसी में अखिलेश यादव ने  कई चुनावी घोषणाएं की,  उन्होंने कहा कि सपा  सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। उन्होंने पिछली समाजवादी पेंशन 6 हजार को बढ़ाकर 18 हजार रुपए करने की बात कही।