तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
(रणभेरी): शहर कोतवाली क्षेत्र के खालसा चक कानून गोयान तिराहे के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग दस बजे की है।घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेला सुल्तानपुर निवासी अनुज राय (16) पुत्र नवीन राय और अंशू राय (26) पुत्र अरविंद राय जिला मुख्यालय स्थित प्रकाश हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अपनी बहन व परिजनों को भोजन देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। खालसा चक कानून गोयान तिराहे के पास नेशनल हाईबे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने अंशू व अनुज की बाईक में टक्कर मार दिया।टक्कर लगते ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। इस हादसे में अंशू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनुज को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक ही गांव के दो नौजवान युवाओं की मौत से मातम पसर गया। उधर हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ट्रक व चालक के पता लगाने की प्रयास कर रही है।