16 संदिग्ध अभ्यर्थियों में सबसे अधिक निकले त्रिपुरा

16 संदिग्ध अभ्यर्थियों में सबसे अधिक निकले त्रिपुरा

वाराणसी(रणभेरी): नीट परीक्षा के सॉल्वर गैंग के संपर्क में आये 16 अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खास यह कि जो अभ्यर्थी संदिग्ध की श्रेणी में हैं, उसमें सबसे अधिक त्रिपुरा के हैं। कुल 8 लोग यहां से हैं। सीपी वाराणसी ए सतीश गणेश की ओर से सम्बंधित अभ्यर्थियों के जिले के पुलिस कप्तान को पत्र भेजा गया है। सीपी ने बताया कि इस केस के विवेचक ने पहले ही सभी 16 कैंडिडेट्स को सफीना यानी कि जवाब देने के लिए नोटिस दी है।

15 नवंबर तक अपना पक्ष रखने का अवसर उनको दिया गया है। यदि वे नहीं आते हैं, तब न्यायालय के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इन 16 कैंडिडेट्स के फिंगर प्रिंट भी मिलान के लिए कैप्चर किये जायेंगे, जिन्हें स्टेट फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बताया कि गिरोह के सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश कुमार की तलाश की जा रही है। बताया कि इस केस की प्रगति जांचने के लिए विवेचक व अन्य के साथ बैठक भी की गई। दिशा निर्देश दिए गए हैं।