काशी के दशाश्वमेध घाट पर अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, 1100 दीप जलाकर दी अंतिम विदाई

काशी के दशाश्वमेध घाट पर अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, 1100 दीप जलाकर दी अंतिम विदाई

वाराणसी (रणभेरी): अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विमान हादसे में मृत यात्रियों के लिए मोक्ष की नगरी काशी में संवेदनाओं का ज्वार उमड़ आया। हर व्यक्ति दुखी हो, बस इसी हादसे की चर्चा कर रहा था। जैसे-जैसे हादसे की तस्वीर साफ होती गई लोगों का दुख बढ़ता गया।

सायंकाल दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती को हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए समर्पित किया गया।  दीप जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और मौन रखकर प्रार्थना की गई। एअर इंडिया विमान हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है गंगा घाट पर मौजूद एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा से मृतक यात्रियों को सद्गति देने की याचना की। उधर, विमान हादसे में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शांति पाठ का आयोजन किया गया।

जगद्‌गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अपनी संवेदना जताई। प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 200 से अधिक लोगों के निधन पर गहरा शोक जताया। ईश्वर से इन आत्माओं को सद्गति की प्रार्थना करते परिजनों को ढांढ़स बंधाया। वहीं जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी लोगों के निधन पर संवेदना जताते हुए जांच की मांग की।