अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया तस्कर

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया तस्कर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। लंका पुलिस ने ट्रक में लदे अवैध शराब के साथ तस्कर को दबोचा है। पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना लंका पुलिस द्वारा मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निदेर्शों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र केनेतृत्व में सोमवार को डाफी टोल प्लाजा के पास से राजस्थान के बाड़मेड निवासी अजीर्राम (26) को गिरफ्तार किया। 
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को लंका पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन में एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर ट्रक संख्या आरजे 09 जीसी 1631 में से स्कीम के तहत फल की बिल्टी पर ले जाये जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब जो पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया व चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया। 

पूछताछ में आरोपी अजजीर्राम ने बताया गया कि मैं बाड़मेर राजस्थान का निवासी हूं। हरियाणा से फोन द्वारा उक्त वाहन को बिहार ले जाने के लिए बताया गया। समय - समय पर मुझे फोन से बताया जाता था। मैं भली प्रकार जानता था कि इस ट्रक में शराब है। मुझे निर्धारित स्थान पर पहुँचाने पर एक बार का 01 लाख रुपए मिलता था। मिलने वाले रुपए से, मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना  धर्मेन्द्र राजपूत, हेड कांस्टेबल नीरज राय, राजेश सिंह,  दिलीप सिंह, चन्दन सिंह, कमल सिंह यादव, चन्द्रशेखर मिश्रा, हृदय कुमार शामिल थे। पुलिस उपायुक्त जोन द्वारा थाना लंका पुलिस टीम को उक्त उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।