चौबेपुर में ट्रेन हादसा: 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मातम

चौबेपुर में ट्रेन हादसा: 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मातम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बहादुपुर गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय पंकज राम की मौके पर ही मौत हो गई। पंकज, शंकर राम के पुत्र थे और बहादुपुर के ही निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 9 बजे बहादुपुर गांव के आउटर सिंगल के अंदर मेन लाइन पर हुआ। पंकज मऊ तंमसा से पैदल रेलवे लाइन पार कर घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हो गई। वे अविवाहित थे और मजदूरी कर जीवनयापन करते थे।

मृतक के परिवार में माता-पिता, तीन बहनें और दो भाई हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है, दूसरी की शादी तय है, जबकि छोटा भाई महज 10 साल का है। हादसे की खबर सुनते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक की मां सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज सुबह घर से काम पर निकले थे और शाम को वापस लौटते समय यह दर्दनाक घटना हो गई।