प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो के आगे सो रहे चार लोगों को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

(रणभेरी): प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से कानपुर लौट रहे एक ही गांव के आठ लोगों की बोलेरो बीच रास्ते में खराब हो गई। मरम्मत न हो पाने पर परिवार के लोग गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर उसके आगे ही चादर बिछाकर सो गए।
सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के आगे सो रहे चार लोग कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गए।
मृतकों की पहचान सुरेश बाजपेई (55), उनकी पत्नी तारा बाजपेई (50), चाचा रामसागर (65) और भतीजे सुरेश सैनी (50) के रूप में हुई है। सभी कानपुर के थाना मूसानगर के गुलौली गांव के रहने वाले थे। घायलों में ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल देवी शामिल हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 60 वर्षीय प्रेम नारायण सुरक्षित बच गए।
हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया और बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सोरांव पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल अरविंद, जो ममता देवी का बेटा है, ने बताया कि सभी लोग गया से पिंडदान कर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बोलेरो खराब हो गई थी। कई किलोमीटर तक धक्का देकर भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो थककर सभी लोग बोलेरो के आगे ही सो गए। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और दर्दनाक हादसा हो गया।