गाजीपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, आरपीएफ इंस्पेक्टर को आया लेटर

गाजीपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, आरपीएफ इंस्पेक्टर को आया लेटर

वाराणसी (रणभेरी): गाजीपुर सिटी सहित पूर्वांचल के अन्‍य स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिए गए हैं।कथित आतंकी कमांडर की ओर से जारी पत्र के आधार पर एहतियातन गाजीपुर सिटी स्टेशन की जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहनता पूर्वक पड़ताल की जा रही है। यह पत्र गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्णानंद के नाम से आया है। कृष्णानंद जीआरपी थाने के उपनिरीक्षक हैं। उनका कहना है कि पत्र में बहुत कुछ समझ में नहीं आ रहा है।आरपीएफ और जीआरपी स्वीकार कर रही है कि पत्र मिला है, लेकिन इसके आगे की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। 

वही आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व उन्हें पत्र मिला था। इसमें कई स्टेशनों का जिक्र है, लेकिन लिखावट ऐसी थी कि बहुत समझ में नहीं आ रहा है। यह पत्र कृष्णानंद के नाम से आया था। उन्हें पत्र दे दिया गया है, आगे की कार्रवाई जीआरपी कर रही है। जीआरपी के उपनिरीक्षक कृष्णानंद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। 

उन्हें पत्र दे दिया गया है, आगे की कार्रवाई जीआरपी कर रही है। जीआरपी के उपनिरीक्षक कृष्णानंद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इससे अधिक जानकारी हम नहीं दे सकते हैं। उधर, गोरखपुर सर्किल से सीओ भी स्टेशन पर पहुंचे हुए थे।