रश्मिका संग अफेयर की ख़बरों के बीच विजय देवरकोंडा का दर्द, बोले- ‘गर्लफ्रेंड के साथ वक्त…’

रश्मिका संग अफेयर की ख़बरों के बीच विजय देवरकोंडा का दर्द, बोले- ‘गर्लफ्रेंड के साथ वक्त…’

(रणभेरी): साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी काफी चर्चा में रहती है।दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया और फैन क्लब्स में इनकी केमिस्ट्री हमेशा सुर्खियों में रही है। 
जल्द ही साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज होगी।

इस फिल्म की चर्चा के बीच एक्टर का एक हालिया इंटरव्यू भी चर्चा में है। इस इंटरव्यू में वह अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र कर रहे हैं। जिसने फिर से इनके अफेयर की चर्चा को हवा दे दी है। उन्होंने माना कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को उतना वक्त नहीं दे पाए, जितना देना चाहिए था और अब उन्हें इसका पछतावा हो रहा है.

वह आगे कहते हैं, ‘पहले मुझे अपने मम्मी-पापा, दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ वक्त गुजारने के लिए समय नहीं मिल पाता था। मुझे इस बात का अफसोस होता था। फिर मैंने सोचा कि इस अहसास के साथ नहीं जीना है। अब मैं अपने लोगों के लिए समय निकालने की कोशिश करता हूं। मैं अपने दोस्तों के लिए, मम्मी-पापा के लिए, अपने रिश्तों के लिए समय निकालता हूं।’

विजय अब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वक्त निकालते हैं, मगर गर्लफ्रेंड का नाम इंटरव्यू में नहीं बोलते हैं। लेकिन पिछले कुछ साल से विजय और रश्मिका मंदाना के डेटिंग चर्चा में बनी हुई है। ऐसी खबर भी सामने आई थी ये दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों को कॉफी डेट, डिनर डेट और वेकेशन पर साथ देखा गया है। इन सब बातों के बावजूद रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने खुलकर अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट नहीं किया है।