चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े स्कूटी की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की हरकत…

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिल भांडेश्वर मंदिर के समीप दिन दहाड़े स्कूटी चोरी की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि UP65DV5363 नंबर की लाल रंग की होंडा एविएटर है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो उसमें युवक दिखाई पड़ा। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। स्कूटी मालिक का कहना है कि चोरी करने वाला युवक जिस किसी को भी दिखाई पड़े वह नजदीकी पुलिस को इसकी जानकारी दे ।