काशी विश्वनाथ को आज चढ़ेगी शगुन की हल्दी, महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से होगा शिव विवाह

काशी विश्वनाथ को आज चढ़ेगी शगुन की हल्दी, महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से होगा शिव विवाह

वाराणसी(रणभेरी): वाराणसी में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ को हल्दी लगने के साथ लग्न की रस्में आज शुरू हो जाएंगी। महाशिवरात्रि के पूर्व होने वाली लोक परंपराएं 27 फरवरी से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ होंगी और बाबा विश्वनाथ की पंचबदन प्रतिमा पर हल्दी तेल अर्पण कर लोकाचार पूर्ण किया जाएगा।मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान होगा। ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना के गीत मुखर होंगे।  महाशिवरात्रि के दिन बड़े ही धूमधाम से पारंपरिक रूप से बाबा विश्वनाथ का विवाह संपन्न होगा। 

रविवार को संध्याबेला में भगवान शिव की प्रतिमा पर महिलाओं द्वारा लोकगीत गाते हुए हल्दी व तेल लगाकर (चढ़ाकर) परंपराओं का निर्वहन किया गया। इसके पूर्व वसंत पंचमी पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष तिलकोत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया था। हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पर जमा हुई होंगी। एक तरफ मंगल गीतों का गान के बीच बाबा को हल्दी लगाई जाएगी ।यह रस्म पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के सानिध्य में होगी। हल्दी के पारंपरिक शिव गीतों में दूल्हे की खूबियों का बखान किया जाएगा। वहीं इन्हीं गीतों के जरिये भूतभावन महादेव को दूल्हन का ख्याल रखने की ताकीद भी दी जाएगी।