भाजपा नेता के बेटे की मौत से चीत्कार,परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल

भाजपा नेता के बेटे की मौत से चीत्कार,परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल

मथुरा । बीएसए कॉलेज के पीछे अग्रसेन नगर निवासी भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के पुत्र व युवा अधिवक्ता अमित पराशर उर्फ अंशु (33) की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह पुत्र सीढ़ियों से उतर रहा था, तभी अचानक परेशानी हुई और वहीं बैठ गया। परिजनों को जानकारी हुई तो वह अस्पताल पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोपहर को गमगीन माहौल में मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मोक्ष धाम पर राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महामंत्री राजू यादव, मदन मोहन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, पार्षद विजय शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए।