वाराणसी में दिनदहाड़े गाजीपुर के कारोबारी के आठ लाख रुपये उड़ाए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में दिनदहाड़े गाजीपुर के कारोबारी के आठ लाख रुपये उड़ाए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कबीरचौरा क्षेत्र में गुरुवार को सुबह पियरी मार्ग पर दिनदहाड़े तीन बदमाश चेकिंग के नाम पर व्यापारी तबरेज अहमद से मारपीट कर 8 लाख रुपए छीन कर बाइक से भाग निकले। घटना के बाद बदहवास व्यापारी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भुक्तभोगी से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, शहर के भीड़भाड़ वाले अति व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े सरेराह हुई इस घटना ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी तबरेज अहमद किराना कारोबारी है। किराना सामानों की खरीदारी के लिए 14 लाख रुपये बैग में रखकर आए और गोला दीनानाथ में एक व्यापारी को उसने पांच लाख का भुगतान किया।उसके बाद गोला से पैदल कबीरचौरा तक आया और वहां से ऑटो पकड़ कर उसे बेनिया जाना था। तभी रास्ते में दो युवक ने धौंस जमाते हुए कहा कि बैग की तलाशी कराओ, तुम असलहा रखे हो। इतना कहते ही एक बदमाश ने बैग में रखा नोटों का बंडल निकाल लिया।पीड़ित कारोबारी के अनुसार विरोध करने पर दोनों ने धक्का देकर गिराया और भाग निकले। बैग चेक किया तो आठ लाख रुपये कम थे। सिर्फ एक लाख रुपये ही बैग में छोड़ा।डीसीपी काशी राम सेवक गौतम ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है।