बीए पंचम सेमेस्टर की प्रोजेक्ट परीक्षा 3 अप्रैल को
वाराणसी(रणभेरी)। अर्थशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विषय के स्नातक पंचम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट (कंप्यूटर एप्लीकेशन इन इकोनॉमिक्स) प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन अप्रैल को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग में पूर्वाह्न 9 बजे से शुरू होगी। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को अपने द्वारा जमा किये गये प्रोजेक्ट पर पावरपॉइण्ट प्रेजेण्टेशन देना होगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने प्रवेश-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं पावरपॉइण्ट प्रेजेण्टेशन के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य है। यह परीक्षा पुनः आयोजित नहीं की जायेगी।
एमएफए की प्रायोगिक परीक्षा 30 से
ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संचालित एम.एफ.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (चित्रकला, व्यवहारिक कला एवं मूर्तिकला) की प्रायोगिक परीक्षा क्रमशः तीन अप्रैल व 30 मार्च, 2024 से शुरू होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा विभागीय परिसर में होगी। परीक्षा की समय सारिणी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।