दबंगों ने दलित युवक को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस मामले की जांच कर रही

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत सप्तसागर दवा मंडी में रविवार की रात मनबढ़ों ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। वहीं पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। हम दलित है उसके बावजूद एससी/एसटी की धाराएं नहीं लगाईं।
कोतवाली थाने में भोर में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे घायल युवक प्रीतेश कुमार के मामा अनोज भारती निवासी सप्तसागर दवा मंडी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि बीती रात करीब 1 बजे मेरे घर सभी सदस्य सो रहे थे। भांजा प्रितेश कुमार फिल्म देखने गया हुआ था। वहां से लौट रहा था तो मंडी के अंदर है कुछ दबंगों ने उसे रोका।
अनोज भारती ने अपनी तहरीर में आगे बताया कि प्रितेश से मौके पर मौजूद अभी यादव, बच्चू यादव, मनोज यादव, रोहित मेहतर और कुछ अज्ञात ने उससे सिगरेट मंगवाई। वह मैदागिन चौराहे गया पर उसे सिगरेट नहीं मिली तो उसने आकर पैसे वापस कर दिए। जिसके बाद वो सभी गुस्से में आग बबूला हो गए और उसे गाली गलौच देने लगे।हल्ला होने पर हम सभी बाहर निकल आये। लेकिन दबंग उसे गाली बकते रहे। मेरे घर की महिलाएं और प्रीतेश की मां दबंगों से उसे छोड़ने की बात कहती रहीं पर वो नहीं माने और उसे सभी लोगों ने मिलकर मारा। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। जिससे उसकी आंख, चेहरे और बदन में बहुत चोट आयी है।इसपर हम लोग उसे लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 351(3) और 115(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया की मामले की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी की जा रही है।