कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। श्रावण मास में काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कावड़ियों और श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन, जलाभिषेक और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए आज अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी, श्री शिवहरी मीना, और जिलाधिकारी, वाराणसी, श्री सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भास्कर पोखरा मंदिर के महंत ने बताया कि बड़ी संख्या में कांवरिए पोखरे में स्नान करते हैं और भोजन करते हैं। विशेष रूप से श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी से एक दिन पहले भीड़ अधिक रहती है। अधिकारियों ने कावड़ यात्रा मार्ग की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेर्शों में मार्ग और भास्कर पोखरे की खराब लाइटों को ठीक करने, परिसर व मार्ग को खाली और स्वच्छ रखने, तथा आवश्यक स्थानों, चौराहों और तिराहों पर बैरियर व बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के आदेश शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन)  प्रमोद कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) के.के. सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (रोहनिया) संजीव कुमार शर्मा, संबंधित थाना निरीक्षक, चौकी प्रभारी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां होगी गाड़ियों की पार्किंग

जिलाधिकारी ने पार्किंग-व्यवस्था के लिए भास्कर पोखरे से सटे मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज पर सहमति बनी। उन्होंने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक के रोड का निरीक्षण किया। 

सावन की तैयारियों के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी (रणभेरी सं.)। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज स्मार्ट सिटी सभागार में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास की तैयारियों को लेकर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दोनों पर्वों के दौरान शहर में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए। महापौर ने अगले दो महीनों तक सभी अधिकारियों के साथ प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक वार्डों का निरीक्षण करने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। श्रावण मास के दौरान शहर के 11 प्रमुख शिवालयों सहित अन्य मंदिरों और उनके आसपास के मार्गों पर विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इनमें सड़कों का पैचवर्क, नियमित सफाई, चूने का छिड़काव, मार्ग प्रकाश, और सीवर जाम की रोकथाम शामिल हैं। महापौर ने पूरे सावन माह में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया, ताकि किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण हो सके। कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया, जिसमें पैचवर्क, मार्ग प्रकाश, शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर, सीवर लाइनों की सफाई, स्प्रिंकलर मशीनों से सड़कों की धुलाई, और चूने का छिड़काव शामिल है। सभी कांवड़ शिविरों में दो प्रकार के डस्टबिन रखने और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और सुभाष सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, जलकल सचिव ओपी सिंह, सभी जोनल अधिकारी, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, और उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह उपस्थित रहे।