वाराणसी के भास्करा तालाब में उतराया मिला युवक का शव, फैली सनसनी, पुलिस कर रही छानबीन

वाराणसी के भास्करा तालाब में उतराया मिला युवक का शव, फैली सनसनी, पुलिस कर रही छानबीन

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया के भास्करा तालाब केशरीपुर में पोखरे में  मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। सुबह टहलने पहुंचे लोगों शव देखा तो हैरान रह गए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरे से शव बाहर निकलवाया और पहचान करवाने में जुट गई।

सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर पीले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने होने की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त उसके हाथ में एक कड़ा तथा दोनों पैरों में काले रंग का धागा बंधा हुआ पाया गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक की दाहिनी आंख पूरी तरह से डैमेज पाई गई। पुलिस को आशंका है कि शव लंबे समय तक पानी में औंधे मुंह पड़े रहने के कारण कछुआ या मछली द्वारा आंख को खा लिया गया होगा। हालांकि, इस विषय पर पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

 मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस क्षेत्रीय थानों के माध्यम से गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान कर रही है तथा शव की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में सूचना प्रसारित कर दी गई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गये, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका।

रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का मामला है।