वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉल पर बोला था ब्लास्ट हो गया...मदद करिए

वाराणसी (रणभेरी): कैंट रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की झूठी सूचना देकर यात्रियों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को जीआरपी कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नासिर खान (43 वर्ष), निवासी चरन नगर कॉलोनी, नदेसर थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है।
क्या था मामला
19 अगस्त को जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट होने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया और स्टेशन पर घंटों तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला और सूचना झूठी साबित हुई। मामले में जीआरपी कैंट थाने पर धारा 351(4)/353 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस ने सर्विलांस टीम और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की। प्रभारी रजौले नागर ने बताया कि आरोपी प्लेटफार्म नंबर-9 के पूर्वी छोर, काशी की तरफ रेलवे पटरी के पास बैठा मिला। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने उसे दोपहर करीब 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से वह कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल उसने कंट्रोल रूम को झूठी सूचना देने में किया था।
पुलिस की अपील
रेलवे पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। लेकिन झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।