BHU में परीक्षा फार्म पोर्टल बंद होने और प्रवेश पत्र न मिलने के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को सेमेस्टर परीक्षा फार्म पोर्टल बंद होने और प्रवेश पत्र न मिलने के विरोध में कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्रों ने संकाय प्रमुख कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म भरने का पोर्टल खोले जाने और सभी छात्र छात्राओं को छठे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।
दोपहर में कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख कार्यालय पहुंचे छात्रों ने बताया कि बिना किसी कारण के परीक्षा फॉर्म पोर्टल बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द फॉर्म भरने का पोर्टल खोला जाए और प्रवेश पत्र भी जारी किया जाए। मौके पर पहुंची सामाजिक विज्ञान संकाय की प्रमुख प्रो.बिंदा परांजपे ने छात्रों को बताया कि परीक्षा नियंता कार्यालय में उनकी मांगों पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही सबका पोर्टल खुल जायेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र/छात्रा को परीक्षा में बैठने से नही रोका जाएगा।