वाराणसी में तेज हवा ने गिराया पारा: 5 किमी/घंटे की स्पीड से बह रही ठंडी हवा, 5 डिग्री गिरा पारा
वाराणसी (रणभेरी): दो दिन से तेज धूप,गर्मी के बाद बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। वाराणसी में आज कड़ी धूप के बावजूद गर्मी थोड़ी कम है। ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। गर्मी का तेवर काफी हद तक कम हो गया है। देर रात तक चली पछुआ हवा ने मौसम को बेहद ठंडा कर दिया था। जिस तरह का मौसम बना है उससे धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबादी की भी संभावना बनी है। सुबह से ही 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है। इससे वाराणसी का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। आज सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को अधिकतम तापमान महज 39 डिग्री कम था। यह सामान्य तापमान से भी 2 डिग्री कम है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि वाराणसी में अगले 5-6 दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आज वाराणसी के सुबह की शुरुआत कड़ी धूप और तेज हवा के साथ हुई। सुबह 9 बजे तक धूप काफी परेशान कर रही थी, फिर अचानक से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। कुछ ही देर में सूरज देवता बादलों में छिप गए और चिलचिलाती धूप के बाद आसमान में बादल छा गए। मौसम भी ठंडा हो चुका है। बारिश होने की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।