वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची SPG टीम

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची SPG टीम

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वहीं उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जांचने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अधिकारियों ने बुधवार को वाराणसी में डेरा डाल लिया है।एसपीजी के अधिकरियों ने बीएचयू के एम्फी थियेटर ग्राउंड में अयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम कार्यक्रम स्थल का वाराणसी के जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उनके आगमन को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौके पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन को लेकर जानकारी भी साझा की है। वाराणसी में 19 नवंबर को पीएम काशी तमिल संगमम का उद्घाटन भी करेंगे। एक महीने तक काशी में काशी तमिल संगमम समरोह का आयोजन किया जाएगा। 

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के लिए लगभग 5000 कुर्सियां लगाई गई हैं। साथ ही पंडाल के दोनों तरफ स्टॉल लगेगा उसके लिए भी तैयारी कर ली गई है। एसपीजी की टीम ने इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दो घंटे का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है, जिसको लेकर आज एसपीजी के साथ जिला प्रशासन की बैठक हुई है। इसमें जिला प्रशासन से जो एसपीजी का अपेक्षाएं हैं वह उन्होंने बता दिया है। डीएम ने बताया कि तमिलनाडु के लोग काशी से गहरे जुड़े हुए हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत यहां काशी तमिल संगमम के तौर पर कल्चरल एक्सचेंज का प्रोग्राम होना है। जिससे एक प्रदेश दूसरे प्रदेश के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके। इसके जरिए दोनों प्रदेशों के लोगों की भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ती हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर वायुसेना के तीन हेलीकाप्टर बुधवार को लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचे। इस बाबत शाम चार बजे से एसपीजी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक भी है।