सोनभद्र : शॉर्ट सर्किट से कार गैरेज में लगी भीषण आग, 9 वाहन जलकर राख

सोनभद्र : शॉर्ट सर्किट से कार गैरेज में लगी भीषण आग, 9 वाहन जलकर राख

सोनभद्र (रणभेरी): सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा इलाके में स्थित कार गैरेज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। गैरेज में मरम्मत के लिए रखे गए ,9 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए और लाखों के ऑटो पार्ट्स भी आग की चपेट में आने से जल गए। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हो गई। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

यह घटना सोमवार की रात 1 बजे के लगभग की है। जिस समय आग लगने की घटना हुई उस समय दुकान में कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने घटना के बारे में दुकान मालिक समेत पुलिस को सूचना दी। सूचना के 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। 


गैरेज के मालिक ने बताया कि रात में खाना खाकर सो गए। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं। दुकान मालिक ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली में देकर जांच की मांग की।