जौनपुर की 3 बहनों ने एक साथ निकाल ली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती, नेशनल और स्टेट लेवल की खिलाड़ी रही हैं

जौनपुर (रणभेरी): होली से ठीक एक दिन पहले आए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के रिजल्ट से यूपी के जौनपुर के एक परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार की तीन सगी बहनें कांस्टेबल बन गई हैं। तीनों बहनों खुशबू सिंह (24), कविता चौहान (22) और सोनाली चौहान (20) ने पहले ही प्रयास में यह शानदार कामयाबी हासिल की है। तीनों ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल कर अपने किसान पिता का सपना पूरा किया। उनके संघर्ष की कहानी न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में बेटियों की ताकत का भी प्रमाण है।
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के मेहमदपुर औसी गांव की रहने वाली इन तीनों बहनों का बचपन संघर्षों से भरा रहा उनके पिता स्वतंत्र उर्फ पप्पू चौहान एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य को लेकर उन्होंने कभी समझौता नहीं किया।
रिपोर्ट के अनुसार, तीनों बहनें नेशनल और स्टेट लेवल की खिलाड़ी रही हैं. खुशबू नेशनल लेवल की खो-खो खिलाड़ी हैं, तो सोनाली मैराथन प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर दौड़ चुकी हैं. जबकि, कविता स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी हैं। तीनों बहनें रोज 10 किलोमीटर साइकिलन चलाकर खेल मैदान तक पहुंचती हैं और फिर प्रैक्टिस करती हैं।
तीनों बहनों के पिता स्वतंत्र कुमार चौहान ने कहा कि वह बेटियों की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि तीनों बेटियां पुलिस कांस्टेबल बन गई हैं। इससे यह दूसरों को समझने की प्रेरणा मिलेगी कि बेटियां बेटों जितनी ही सक्षम हैं। स्वतंत्र कुमार चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटियों को हमेशा कुछ बड़ा करने को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बताया कि तीनों बहनें परिवार और गांव की पहली महिला हैं जो पुलिस में भर्ती हुई हैं।