सोहेल ने सौरभ बन प्रेमजाल में फंसाया

सोहेल ने सौरभ बन प्रेमजाल में फंसाया

बदायूं । बिसौली कस्बा में रहने वाला युवक सोहेल चंडीगढ़ में कॉल सेंटर में काम करता है। वहीं उसने अपनी पहचान छिपाकर दूसरे समुदाय की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। सोहेल ने सौरभ बनकर उसे शादी करने झांसा दिया। उसके साथ संबंध बनाए। युवती गर्भवती हो गई। उसने बेटी को जन्म दिया। सोहेले बिना शादी के ही युवती को बिसौली अपने घर लाया। यहां आने पर युवती को उसके मुस्लिम होने की बात पता लगी।  युवती का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो सोहेल के परिवारवालों ने उस पर धर्म परिर्वतन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। घर में उसको बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह उनके चंगुल छूटकर युवती मंगलवार को कोतवाली पहुंच गई। पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने आरोपी सोहेले समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

फरीदकोट की रहने वाली है युवती 

युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह चंडीगढ़ के फरीदकोट क्षेत्र की रहने वाली है। वह एक साल पहले चंडीगढ़ में ही एक कॉल सेंटर में काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात बिसौली के होल चौक कटरा मोहल्ला निवासी सोहेल से हुई। सोहेल वहां सभी को अपना नाम सौरभ बताता था। नौकरी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सोहेल उसे अपने कमरे में ले जाने लगा। उसे शादी करने की बात कही। इसके बाद कई बार उसके साथ संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद भी उसने शादी नहीं की। 

जब युवती ने बेटी को जन्म दिया तो सोहेल उसे साथ रखने लगा। करीब एक माह पहले वह उसे अपने घर ले आया। तब उसे पता चला कि वह मुस्लिम है, उसका नाम सोहेल है। इस पर उसने विरोध किया। जिस पर सोहेल की मां ने उसकी नवजात बेटी छीन ली और उसे बंधक बनाकर रखने लगे। वह उसे आए दिन पीटते और खाने को नहीं देते। 

धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव 

युवती ने बताया कि सोहेले के अलावा उसका पिता नियामु, मां रुकसाना, उसकी बहन रुबीना और जेवा उसे मीट खिलाने, धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने लगी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। वह किसी तरह निकल कर आई तो पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि युवती ने बिसौली कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें धर्म परिर्वतन, मारपीट, बंधक बनाकर घर में रखना आदि आरोप लगाए गए हैं। आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली गई है। आरोपियों को पुलिस तलाश रही है