पिस्टल दिखाकर छात्रा से गैंग रेप
लखनऊ । B.tech छात्रा को बंधक बनाकर 4 युवकों ने गैंग रेप किया। युवती गोरखपुर की रहने वाली है। वह नोएडा में B.tech थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर लखनऊ के युवक से दोस्ती हुई। वह उससे मिलने के लिए लखनऊ पहुंची। आरोप है कि दोस्त अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंग रेप किया। गैंग रेप के चार आरोपियों में से तीन आरोपी 13 दिसंबर से चोरी के मामले में पुलिस की हिरासत में हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर सतीश कश्यप ने रिक्वेस्ट भेजा। मैं एक्सेप्ट नहीं की तो लगातार मैसेज भेज रहा था। हम दोनों के बीच में कुछ दिन बाद बातचीत शुरू हो गई। वह आनलाइन कॉलिंग करने लगा। बाद में अपनी बातों में फंसाकर नंबर मांगा।
दोनों के बीच आनलाइन और डॉरेक्ट कॉलिंग से बातचीत होने लगी। उस पर भरोसा हो गया। सतीश के कहने पर 12 दिसंबर को उससे मिलने लखनऊ आई। इसके बाद गोमती नगर की तरफ ले गया। रात को घर पर रुकने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर मैं उसके घर पर रुक गई।
कमरे में तीन दोस्त पहले से मौजूद थे
सतीश इंदिरा नगर के तकरोही का रहने वाला है। वह रात में अमराई गांव स्थित अपने कमरे में ले गया। यहां उसके तीन दोस्त युसूफ, जतिन और मन्नू यादव पहले से मौजूद थे। सतीश मेरे पास बैठा था। वह अचानक से अश्लील बातें करने लगा। फिर मेरे शरीर में टच किया। विरोध करने पर पिस्टल निकाल लिया। फिर सभी ने मिलकर मेरे साथ गैंग रेप किया।
जान से मारने की धमकी देते हुए भेजा
चारों आरोपी रात भर मेरे साथ रेप करते रहे। मैं चीखती, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देते। सुबह 13 दिसंबर को सतीश अपनी कार से लेकर आया। वह मुझे यहीं पास छोड़कर चला गया। मैं इतना डर गई थी कि पुलिस के पास नहीं जा सकी। वापस नोएडा लौट गई। दो दिन तक मैं घटना के बारे में सोचती रही। अब मैं सजा दिलाने की ठान ली और हिम्मत जुटाकर फिर से लखनऊ आई। यहां इंदिरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सतीश पर पहले से लगे हैं रेप के आरोप
पुलिस का कहना है कि सतीश का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है। मई 2017 में वह इलाके की एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। मामला दर्ज होने के बाद जांच में सामने आया कि उसने नाबालिग के साथ रेप भी किया था। तब उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।
चोरी के आरोप में जा चुके हैं जेल
पुलिस के मुताबिक गैंग रेप के आरोपी सतीश, जतिन और यूसुफ 13 दिसंबर को गाजीपुर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। पीड़िता के आरोपों की जांच की जा रही है। सतीश कपड़े की दुकान चलाता है। जतिन और यूसुफ उसकी दुकान पर काम करते हैं।