मिर्जापुर में मशरूम खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार, सभी की हालत गंभीर; इलाज जारी

(रणभेरी): मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में गुरुवार की रात फूड पॉइजनिंग की घटना से हड़कंप मच गया। खेत से लाए गए जहरीले मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद देर रात सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह पूरा मामला क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी दुआसी खेत में उगा जहरीला मशरूम बृहस्पतिवार की शाम को घर ले आई। रात में सब्जी के रूप में पकाया। इस दौरान घर के पांच सदस्यों ने मशरूम खा लिया। देर रात एक- एक कर सभी बीमार होने लगे।
दुआसी (38), पूर्णिमा (6), बाबी (16), ज्योति (10), बिमला (18) को उल्टी दस्त होने लगी। धीरे- धीरे सभी की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।
राजगढ़ के सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष कुशवाहा ने बताया कि खेत में व पुआल पर उगने वाले सभी मशरूम अच्छे नहीं होते। छता युक्त एवं जिसके नीचे पीला व काला परत होता है। वह मशरूम जहरीला होता है। इसलिए ग्रामीणों से अनुरोध है, कि खेत में या पुआल के पास उगे हुए मशरूम को न खाएं। वह जानलेवा हो सकता है। आकस्मिक ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. अजीत केसरवानी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज किया जा रहा है।