पटना में हंगामा: राहुल गांधी की यात्रा में PM को गाली देने पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

पटना में हंगामा: राहुल गांधी की यात्रा में PM को गाली देने पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

(रणभेरी): पटना में शुक्रवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के वायरल वीडियो के बाद बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब 30 मिनट तक जाम रहा, फिर पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता खाली कराया।

केंद्रीय गृहमंत्री का बयान

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी की यात्रा में PM मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया है। यह राजनीति देश के सार्वजनिक जीवन को ऊँचाई नहीं देगी। सोनिया-राहुल और उनके नेताओं ने हमेशा प्रधानमंत्री को गालियां दी हैं।”

राहुल गांधी का जवाब

राहुल गांधी ने X पर लिखा— “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। जितना मारना-तोड़ना है, मारो-तोड़ो। हम संविधान और सत्य की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”

नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर लिखा— “यह घटना अत्यंत अशोभनीय है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”

गिरफ्तारी और FIR

दरभंगा पुलिस ने गुरुवार रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से मो. रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। रिजवी पिकअप ड्राइवर है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर उसकी पहचान हुई। पूछताछ में उसने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे भड़काकर गाली दिलवाई। रिजवी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो उसके साथ मौजूद थे।

बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने आवेदन दिया है, हालांकि केस दर्ज नहीं हुआ है।

सचिन पायलट का बयान

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी वायरल वीडियो की निंदा की। उन्होंने कहा कि “किसी भी पार्टी में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों की जगह नहीं है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” साथ ही उन्होंने पटना में कांग्रेस कार्यालय पर हुए पथराव की भी निंदा की और कार्रवाई की मांग की।