पुलिस ने 6 महीने में 230 दंपतियों को मिलाया: छोटे-छोटे विवाद के चलते हुए थे अलग
चंदौली । अलीनगर स्थित महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह की पहल से अलग हुए दंपतियों को आपस में दोबारा मिलाने की पहल कामयाब होती दिख रही है। पिछले छह माह के आंकड़ों पर गौर करें तो तीन सौ लोगों के आवेदन में 230 दंपतियों के बीच के विवाद को खत्म करके आपस में साथ रहने के लिए मिलाया गया हैं। वहीं 70 मामलों को परिवार न्यायालय में भेजा गया है। जहां दोनों पक्ष के दावों को सुनने के बाद कोर्ट के द्वारा फैसला दिया जाएगा। बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे की पहल पर महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के द्वारा बिछड़े दंपतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुन: खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।
हम चाहते हैं फिर से बसे घर
पिछले छह माह में महिला थाना पर तीन सौ लोगों ने आवेदन किया था। इसमें 230 मामलों में बिछड़े दंपती पुन: एक साथ रहने को हुए राजी हुए। जबकि 70 मामलों में कोर्ट के द्वारा सुनवाई की जा रही हैं। प्रियंका सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले दोनों पक्षों को जरिए नोटिस भेजकर महिला थाना पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों और गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुन: एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुए। महिला थाना द्वारा दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति और पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेज दिया जाता हैं।