वाराणसी में दो दिन बाद बारिश के आसार
(रणभेरी): वाराणसी में आज धुप के साथ आसमान में दिखे हल्के-फुल्के बादल और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। वाराणसी में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री गिरकर 37.7 डिग्री पर आ गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 12 मई को वाराणसी में गरज-चमक के साथ ही थोड़ी देर के लिए बारिश हो सकती है। साथ ही, इस पूरे सप्ताह भर हल्के-फुल्के बादल आसमान में छाए रहेंगे। चक्रवात असानी का असर बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी देखने को मिलेगा। गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया समेत आसपास के पूर्वी जिलों में 14 मई तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।