वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय से बंदी फरार, पुलिस खोज में जुटी

वाराणसी (रणभेरी): जिला कारागार से इलाज के लिए मानसिक चिकित्सालय लाया गया बंदी पुलिस-स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के हसनगंज निवासी चंदर उर्फ चंद्र पुत्र हरिराम मानसिक अस्पताल से अचानक गायब हो गया।
वार्ड ब्वाय ने उसे बेड पर न देखकर शोर मचाया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। तत्काल कैंट पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर कैंट ने कई चौराहों पर नाकेबंदी और चेकिंग अभियान चलवाया, लेकिन बंदी का कोई सुराग नहीं मिला।
चंदर पर हथियार से हमला करने का केस दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर उसे 23 अगस्त 2025 को उन्नाव से वाराणसी रेफर किया गया था। फिलहाल पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और विभिन्न ग्रुपों में उसका फोटो शेयर कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।