फलों और सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान, मसालों के भी बढ़ रहे है भाव
वाराणसी (रणभेरी): बदलता हुआ मौसम का असर खेती-किसानी पर पड़ने लगा है। जिसकी वजह से फलों और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। खासकर हरी सब्जियों के दाम में तो पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने हर घर के बजट को बिगाड़ दिया है। साथ ही उधर मसालों के दाम भी बढ़ गए हैं। पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। उधर फलों की बात करें तो सेब को छोड़ आम, लीची, मौसंबी की आवक बढ़ने से कीमतें घटी है। ।
सब्जी विक्रताओ का कहना है कि ग्रीष्मकालीन टमाटर, मिर्च, भिंडी, करेला, नेनूआ अब किसानों के पास भी कम है। इससे सब्जियों की कीमत बढ़ी है। मंडी में इन दिनों की आम और मोसंबी की आवक बढ़ी है जिससे कीमतों कुछ गिरावट आई। जबकि सेब और अनार की कीमतें बढ़ी है। वही किराना व्यवसायी का कहना है कि लग्न के बाद से जीरा, हल्दी, लाल मिर्च जैसे मसालों की कीमतों में उछाल आया है।
फल के फुटकर भाव
- अनार 100 से 120
- लीची 80 से 120
- सेब 100 से 200
- आम 70 से 100
मसाले के फुटकर भाव
- हल्दी 86
- जीरा 250
- लाल मिर्च 210