बलिया जिला अस्पताल में बिजली गुल, इमरजेंसी में टॉर्च की रोशनी में चला इलाज; मरीज बेहाल, तीमारदारों ने माथा पकड़ा

(रणभेरी): बलिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच एक घंटे बिजली गुल रही। रात 9 से 10 बजे के बीच एक घंटे तक बिजली कट गई, जिससे इमरजेंसी और मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को भारी गर्मी और परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी खराब रही कि डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में गंभीर मरीजों का इलाज करना पड़ा। कुछ तीमारदारों ने मरीजों की परेशानी व दुर्व्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
डॉ. संतोष चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी में इन्वर्टर की बैट्री भी काम नहीं कर रही थी, जिससे इलाज में और दिक्कतें आईं। शनिवार को भी हालात सामान्य नहीं हुए, दिनभर बिजली आपूर्ति में रुकावट बनी रही।
दरअसल सिविल लाइन 132 केवी पावर हाउस से जिला अस्पताल सब स्टेशन को जाने वाली 1100 हजार की अंडरग्राउंड केबल में ओवरलोड के कारण शनिवार को भी आपूर्ति में विशेष सुधार नहीं आया। सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चार से पांच बार में करीब दो घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती होती रही। इससे वार्डों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल रहे।
जनरेटर चलाकर इमरजेंसी व्यवस्था बहाल की गई। बिजली न रहने से एक्स-रे, पैथाेलाॅजी में लेट लतीफ से जांचे हुईं। वहीं, सीटी स्कैन जांच नहीं हुई। बिजली न रहने के कारण ओपीडी में चिकित्सक 10 बजे के बाद बैठे। चिकित्सकों व कर्मचारियों के आवास पर गर्मी से परिजन परेशान रहे। दोपहर बाद ओपीडी बंद होने व मौसम ठंडा होने से बिजली कटौती कम हुई।
चार वर्ष पूर्व ही अस्पताल प्रशासन ने बिजली विभाग को दूसरी अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए धन दे दिया था। इसके बावजूद आज तक लाइन नहीं बिछाई गई। हर साल गर्मी में कुछ दिन ऐसे ही बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। इस बार हालात और भी गंभीर हैं, क्योंकि अस्पताल परिसर में एसी लोड बढ़ने से ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है।
अस्पताल प्रशासन ने मई से अब तक दो बार दूसरी लाइन खींचने व लोड बढ़ाने को बिजली निगम को पत्र भेज चुका है। उसके बावजूद बिजली निगम लापरवाह बना हुआ है। चिकित्सक व कर्मचारी आवासों पर एसी का लोड दिन प्रतिदिन बढ़ने से अस्पताल ओवर लोड में चल रहा है। दूसरी लाइन खींचने व लोड़ बढ़ाने के सवाल पर बिजली निगम के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जिला अस्पताल को आने वाली मेन लाइन के अंडरग्राउंड केबल में फाॅल्ट के कारण सप्लाई नहीं मिल रही है। बिजली निगम ने विशुनीपुर सब स्टेशन से अस्पताल को जोड़ा है। बिजली निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। केबल की मरम्मत होने के बाद पूर्व की भांति सप्लाई मिलेगी। -