पीएम मोदी रैली-रोडशो के लिए चार को आएंगे काशी
वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान के चार मार्च को फिर वाराणसी आएंगे। इस दौरान पीएम की जनसभा और रोडशो का आयोजन किया जाएगा। पीएम के दो दिवसीय प्रवास के दौरान उनके आठों विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है।पांच मार्च को चुनाव प्रचार थमने से पहले वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। चार मार्च वाराणसी आगमन पर पीएम मोदी शहर की तीनों विधानसभा के रूट पर रोड शो करेंगे। इसके साथ ही जिले की दो विधानसभाओं में उनकी जनसभा की योजना है। पीएम मोदी के दोबारा आगमन पर जनसभा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है जबकि रोड शो को फाइनल कर दिया गया है। हालांकि, रूट को लेकर मंथन निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका है। कोशिश हो रही है कि रोड शो का ऐसा रूट तय किया जाए जिससे शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जा सके।