वाराणसी में 11 को पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, कल सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

 वाराणसी में 11 को  पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, कल सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनगाथा पर वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 11 से 17 नवंबर तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  पीएम मोदी के जीवन के सफर को 55 पेंटिंग्स के माध्यम से दिखाया जाएगा।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल करेंगे।प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक आयोजित इस प्रदर्शनी में 55 चित्रों के माध्यम से मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को उकेरा गया है। प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क होगा। यह पेंटिंग्स दुबई में रहने वाले पेंटर अकबर खान ने तैयार की है। भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने बुधवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का सफर चुनौतियों से भरा रहा है। वह अपने साहसिक निर्णयों से चाय बेचने वाले से लेकर देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा प्रेरणादायी और सीख लेने वाली है। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राकेश शर्मा, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में उनके हिमालय प्रवास, मन की बात आदि से जुड़ी पेंटिंग भी होगी। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के अब तक के सफर आदि का जिक्र पेंटिंंग में होगा। इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्देश्य पीएम के उनके अभूतपूर्व कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है।