काशी में कोल्ड वेव से ठिठुरे लोग
लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोम, घरों में सिमटे लोग, परिवहन सेवाएं भी प्रभावित
वंदेभारत दूसरे दिन भी नौ घंटे लेट पहुंची, दृश्यता कम होने से विमान उतरे ही नहीं
वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी में कोल्ड वेव जारी है। मंगलवार को 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से बफीर्ली हवाएं चलनी शुरू हुई तो लोग घरों के अंदर खुद को समेट लिए। पारा 11 तक पहुंच गया। हवाओं के साथ गिर रही ओस ने और गलन बढ़ा दी है। पश्चिमी विक्षोभ से सोमवार दिन में हवा का रुख बदलने से धुंध के साथ हल्के बादलों के आने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन शाम होते-होते वातावरण में गलन एक बार फिर हावी हो गई। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा। दृश्यता भी कम थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम चक्र में बदलाव हो रहा है। वर्तमान में सक्रिय विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में प्रभावी है। इससे वहां बर्फबारी और बारिश हो रही है, लेकिन मैदानी इलाकों में कोल्ड जेट स्ट्रीम बनने से सर्दी तीखी बनी है। ऐसी स्थिति आगामी 45 दिन तक रह सकती है। सोमवार दिन में पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर-पूर्व की ओर से आ रही नमी के असर कारण धुंध के बीच आसमान बादलों की स्थिति बनने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। इससे गलन में थोड़ी कम हुई। दोपहर बाद हल्की धूप भी निकली, लेकिन शाम को एक बार फिर पछुआ हवा चलने से गलन हावी हो गई। दिन का तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम 17.5 और रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादल के कारण पिछले 24 घंटे में दिन में 3.1 और रात में 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम की वेबसाइट ने मंगलवार को पूर्वांचल में कोहरे का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि मौसम कुछ साफ हुआ और तेज हवा चली तो सर्दी और कहर बरपाएगी। धुंध और कोहरा बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक यही स्थिति रहेगी। एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस नौ घंटे तक विलंबित
वाराणसी। कोहरे की धुंध से ट्रेनों का परिचालन सोमवार को भी प्रभावित रहा। नई दिल्ली रूट की गाड़िया सर्वाधिक विलंबित रही। इनमें शामिल नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। ग्वालियर - बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस का आठ घंटे की देरी से आगमन हुआ। नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से आई। प्रयागराज - हावड़ा विभूति एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से पहुंची। गांधीधाम - कामख्या एक्सप्रेस और नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे विलंबित रही। हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल और बरकाकाना - वाराणसी मेमू चार घंटे विलंब से आई। इधर, जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस एवं दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे और नई दिल्ली- बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस दो घंटे तक विलंबित रही।
विमान सेवा भी प्रभावित
बाबतपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से एयर इंडिया मुंबई का विमान 35 मिनट देर से दोपहर 01:06 बजे आया। बुद्धा एयर का अंतरराष्ट्रीय विमान काठमांडू से 4 घंटे 50 मिनट की देरी से दिन में 01:23 बजे उतरा। अकासा एयरलाइन्स की बेगलुरु विमान सेवा तीन घंटे 40 मिनट की देर से दोपहर 01:36 बजे पहुंची। वहीं हैदराबाद का विमान 2 घंटे 50 मिनट, इंडिगो दिल्ली का विमान 1 घंटे 10 मिनट, इंडिगो खजुराहो का विमान एक घंटे 25 मिनट, इंडिगो बेगलुरु का विमान 2 घंटे 10 मिनट लेट रहा। इंडिगो कोलकाता का विमान तय समय सुबह 11:25 की अपेक्षा चार घंटे 15 मिनट की देर से दोपहर 3:40 बजे उतरा।
नगर निगम ने 461 स्थानों पर जलाया अलाव
वाराणसी। नगर निगम की तरफ से भीषण ठंड से बचाव के दृष्टिगत सोमवार को समस्त जोन अंतर्गत विभिन्न वार्डों (रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शेल्टर होम/ रैन बसेरा, प्रमुख चौराहों, हास्पिटल एवं अन्य स्थलो पर) कुल 461 स्थानों पर अलाव जलवाया गया। इस बात की जानकारी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि जोनवार भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गयी। आदमपुर जोन में 65 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 57 स्थानों पर, दशाश्वमेध जोन में 96 स्थानों पर, रामनगर जोन में 35 स्थानों पर, ऋषिमाण्डवी जोन में 48 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 35 स्थानों पर, सारनाथ जोन में 70 स्थानों पर व वरु णापार जोन में 55 स्थानों पर।