बेतहाशा दर्द से पीड़ित मरीज को मिली 2024 की तारीख, पहुंचा कोर्ट
नई दिल्ली (रणभेरी): दिल्ली के बजाए बिहार का आवासीय पता होने के कारण एक मरीज को एमआरआइ नी-टेस्ट के लिए 2 साल बाद की तारीख जय प्रकाश हास्पिटल द्वारा दी गई है। दिल्ली में रहने वाले गुलाम महबूब जिन्हें दिल्ली के लोक नायक अस्पताल की ओर से एमआरआई टेस्ट की तारीख 15 जुलाई 2024 दी गई है और इसके पीछे कारण ये बताया गया है कि उनके आईडीकार्ड पर दिल्ली के बजाए बिहार का आवासीय स्थायी पता है। फिलहाल अस्पताल की इस हरकत पर दरभंगा के मोहम्मदपुर निवासी गुलाम महबूब ने अब कोर्ट में उसके खिलाफ याचिका दायर की है। इसके बारे में उनके अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी, बता दें कि इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि 'एक साल पहले 49 वर्षीय गुलाम महबूब दिल्ली के सीताराम बाजार में मिनी ट्रक से सामान उतारते समय गिर गए थे। उनके बाएं घुटने में चोट आई थी और उन्हें कई दिनों तक दर्द था लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तो वो इलाज के लिए लोक नायक अस्पताल पहुंचे जहां विशेषज्ञों ने उन्हें "तत्काल सर्जरी" की सलाह दी लेकिन इसके पहले उन्हें घुटने का MRI Test कराने को कहा, जो कि आम तौर पर काफी महंगा है लेकिन अस्पताल की ओर से उन्हें MRI Test की तारीख 15 जुलाई 2024 दी गई।