वाराणसी: लंका थाने के सिपाही ने दो सीनियर साथियों पर मारपीट का लगाया आरोप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लंका थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार सिंह ने अपने ही दो सीनियर सिपाहियों पर गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित सिपाही ने इस संबंध में थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेना से रिटायर होकर यूपी पुलिस ज्वाइन की
कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वे वर्ष 2019 में सेना से रिटायर हुए थे। इसके बाद 2021 में उन्होंने यूपी पुलिस ज्वाइन किया और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पोस्टिंग लंका थाने में हुई। मनोज के अनुसार, बुधवार रात 9 बजे के बाद सीनियर सिपाही भानु प्रताप और दुर्गेश ने उन्हें थाने के पीछे बुलाया। वहां दोनों शराब पी रहे थे। मनोज का आरोप है कि उन्हें देखते ही दोनों गाली देने लगे। विरोध करने पर दुर्गेश ने उनकी गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और दोनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई।
वीडियो बनाने पर फिर हमला
मनोज ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो दोनों सिपाहियों ने फिर से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वहां से भागकर वे थाने पहुंचे और थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को पूरी घटना बताई। साथ ही एक लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।