काशी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने परखी पीएम मोदी की सभा की तैयारियां, सेवापुरी के बनौली में लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

काशी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने परखी पीएम मोदी की सभा की तैयारियां, सेवापुरी के बनौली में लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

वाराणसी (रणभेरी):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित 51वें काशी दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुँचे। दौरे के दूसरे दिन सीएम ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सेवापुरी के बनौली स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम ने जनसभा स्थल पर प्रस्तावित लोकार्पण और शिलान्यास वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की और इन्हें अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का ब्लूप्रिंट देखा और जनसभा, हेलीपैड, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, यातायात समेत तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार सुबह से ही सेवापुरी के बनौली में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल का नक्शा देखकर जनता और कार्यकर्ताओं के बैठने, प्रवेश-निकास मार्ग और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय, हवा और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं।

सुरक्षा और यातायात पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने और यातायात प्रणाली को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए। वाराणसी मंडल के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने नक्शे के माध्यम से मुख्यमंत्री को सारी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

हर विधानसभा से 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने वाराणसी की आठों विधानसभा क्षेत्रों से 70 से 80 हजार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। प्रत्येक विधानसभा को 10-10 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य दिया गया है, जो जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे।

वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण तेज़ी से जारी

सेवापुरी के बनौली में सभा स्थल पर मुजफ्फरनगर से लाया गया जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं, हेलीपैड और सेफ हाउस के लिए भी स्थान तय कर लिया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक होगा। इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ने वाले इस यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वागत में कार्यकर्ता जोश से लबरेज़ हैं।” शासन और प्रशासन के अधिकारी रूट प्लान और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, ताकि 2 अगस्त को कोई भी चूक न हो। हर व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा पूरी तरह सफल और ऐतिहासिक बन सके।