वाराणसी में एनएसयूआई का प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के सामने RSS का हाफ पैंट जलाया

वाराणसी में एनएसयूआई का प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के सामने RSS का हाफ पैंट जलाया

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस (RSS) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने आरएसएस की पहचान माने जाने वाले ‘हाफ पैंट’ को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

यह विरोध केरल के एक आईटी प्रोफेशनल की आत्महत्या के मामले में किया गया। मृतक ने सुसाइड से पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि बचपन में आरएसएस की शाखा में उसके साथ 3-4 साल की उम्र से लगातार रेप किया जाता रहा था।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने की आरएसएस शाखा बंद करने की मांग

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि केरल के आईटी प्रोफेशनल को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में आरएसएस के घिनौने कृत्य को उजागर किया था। देश के प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह पूरे देश में आरएसएस की शाखाओं को तत्काल बंद करें। आरएसएस की विचारधारा देश को लगातार अंधकार की ओर ले जा रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

“कैसे मिलेगा न्याय?”, जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश के युवाओं और समाज के लिए बेहद खतरनाक है। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि इस मामले में आरएसएस के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? आखिर पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता केरल के आईटी प्रोफेशनल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरएसएस के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।

विद्यापीठ परिसर में बढ़ी सुरक्षा

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और प्रदर्शन को शांति से समाप्त कराया गया।