सड़क दुर्घटना में एनएसजी कमांडो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
आगरा। मैनपुरी के भोगांव में बहन से मिलने जा रहे एनएसजी कमांडो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जवान की मौत पर श्रीनगर बटालियन से आए जवानों ने मृतक को सलामी दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एनएसजी कमांडो की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला भीम नगर निवासी 32 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र मुंशीलाल वर्ष 2011 में लखनऊ सेंटर से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। सीआरएफ में कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद उन्हें एनएसजी कमांडो में जगह मिली थी। वर्तमान में वे श्रीनगर में तैनात थे। इससे पहले वे सीएम योगी की सुरक्षा में भी तैनात रहे थे। कमलेश कुमार विगत 12 दिसंबर को यूनिट से छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। मंगलवार को रात 9 बजे वे मोटर साइकिल से मैनपुरी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहे थे।
बताया गया है कि मैनपुरी में भाजपा कार्यालय के निकट पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो एक खड़े ट्रक में पीछे से उनकी बाइक घुस गई। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।