वाराणसी में NRI पर्यटकों से मारपीट, नमो घाट पर पार्किंग कर्मियों का हमला; पुलिस पर लीपापोती का आरोप

वाराणसी में NRI पर्यटकों से मारपीट, नमो घाट पर पार्किंग कर्मियों का हमला; पुलिस पर लीपापोती का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बुधवार शाम नमो घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचे NRI पर्यटकों से पार्किंग संचालकों और गार्डों ने बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि पार्किंग गार्ड ने पर्यटकों के ट्रैवलर को रोक लिया और फोन कर अपने साथियों को बुलाया। इसके बाद ट्रैवलर में बैठे पर्यटकों को बाहर खींचकर पीटा गया।

बताया गया कि करीब 15-20 लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और सभी से गाली-गलौज की। बीच-बचाव करने की कोशिश करने पर वाहन चालक, हेल्पर और टूरिस्ट गाइड को भी पीटकर घायल कर दिया गया। हमला करने वालों ने NRI परिवार को धमकियां भी दीं।

घटना की सूचना पीड़ितों ने आदमपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पर पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई करने के बजाय वे समझौते का दबाव बनाने लगे। कहा जा रहा है कि FIR लिखने पर पुलिस ने “दौड़भाग और झंझट” का डर दिखाया। हालांकि, पीड़ितों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी देने पर पुलिस सक्रिय हुई।

पीड़ित परिवार ने बताया कि वे मुंबई और हैदराबाद के रहने वाले हैं और वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं। कुल 10 लोग तीन दिन के वाराणसी दौरे पर आए थे। पहले दिन ही गंगा आरती के बाद वाहन निकालते समय पार्किंग गार्ड ने गाली दी और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।

हैदराबाद से आईं मनीषा दासानी ने बताया-“आरती के बाद बस में बैठे ही थे, तभी कुछ लोग आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर पुरुषों पर डंडों से हमला किया गया। हमने कहा कि अभी-अभी गंगा मां के सामने आरती हुई, और बाहर ऐसी हरकत कर रहे हो… लेकिन वे नहीं माने। हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो।”

मुंबई से आए दीपेंद्र कोटक ने कहा -“आरती के बाद बस में बैठे थे, तभी अचानक हमला हो गया। कॉलर पकड़कर झटका दिया गया और गालियां दी गईं। यह गलत है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।”

नमो घाट की पार्किंग पर्ची भी चर्चा में-

नमो घाट पर पार्किंग पर्ची को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

चार पहिया: ₹100 दो घंटे

अतिरिक्त समय: ₹25 प्रति घंटा

दोपहिया: ₹20 दो घंटे

पर्ची में साफ़ लिखा है कि पार्किंग में खड़ी गाड़ी की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी। पीड़ितों ने कहा कि अगर ऐसे व्यवहार जारी रहे, तो पर्यटक डरेंगे और शहर की छवि खराब होगी। उन्होंने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।