काशी में अब कहर बरपा रही ठंड
शीत से तीन की मौत, परिवहन सेवाओं पर भी असर, विमान, ट्रेन और बसें देरी से चल रहीं
वाराणसी (रणभेरी सं.)। महादेव की नगरी काशी में अब ठंड कहर बरपा रही है। सतह से करीब छह किमी ऊपर चल रही जेट स्ट्रीम और वायुमंडल में अरब सागर से आ रही नम हवा के चलते ठंड अब घातक हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को वाराणसी पूर्वांचल में पहला और प्रदेश में तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। धूप नहीं निकलने से पूरे दिन कोहरे की चादर तनी रही। इसका सर्वाधिक असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा। दृश्यता करीब 50 मीटर होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लोग की मौत हो गई। आशंका है कि उन्हें ठंड लगी थी। पूवार्नुमान के अनुसार सोमवार को भी कोल्ड डे रहा। पूरे दिन कोहरे के साथ कड़ाके ठंड रही। आठ जनवरी तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। इसके बाद 10 और 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे पहाड़ों पर तो मौसम एक बार फिर बदलेगा, लेकिन जेट स्ट्रीम के कारण मैदानी इलाकों में बहुत राहत के आसार नहीं है। इससे पहले रविवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर हो गई थी। हाइवे पर वाहन चलाने में दिक्कत हो रही थी। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे थे। दिन का 14.4 और रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ये सामान्य से 6.5 और 2.4 डिग्री सेल्सियस क्रमश: कम है। पिछले 24 घंटे में दिन में 0.4 और रात में 3.3 डिग्री सेल्यियस की गिरावट हुई है।
आज भी छाया घना कोहरा
सोमवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज मिनिमम टेंप्रेचर 08 और अधिकतम 17 रहेगा। दोपहर बाद आसमान साफ होने की उम्मीद है। कोहरा की चादर में लिपटी काशी में परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। रविवार को सुबह वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आने वाले कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे की देरी से चल रहीं। रोडवेज बस स्टेशन पर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आने वाली बसें भी कोहरे के चलते देर से आ रही हैं।
घंटे भर चक्कर काटने के बाद उतरे दो विमान
बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह रनवे की दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई। इससे हवाई परिक्षेत्र में एक साथ अकासा एयरलाइंस के बेंगलुरु और हैदराबाद से आए विमान चक्कर लगाते रहे और एक घंटे बार उतरे। दोपहर 12.36 बजे दृश्यता सामान्य होने के बाद विमानों का संचालन शुरू हुआ। देर शाम को आने वाले इंडिगो मुम्बई का 6ई 5127 और बेंगलुरु का 6ई 7114 विमान निरस्त रहे। वहीं, अकासा बेंगलुरु का विमान 2.15 घंटे, इसी एयरलाइंस का हैदराबाद का विमान 1.55 घंटे, इंडिगो हैदराबाद का विमान 2.35 घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान 2.20 घंटे इंडिगो बेंगलुरु का 2 घंटे, इंडिगो दिल्ली का 1.30 घंटे, इंडिगो भुवनेश्वर का 1.35 घंटे और एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद का विमान 1.15 घंटे लेट पहुंचा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जनपद में वृद्ध, अधेड़ और महिला की थम गईं सांसें
वाराणसी जिले में डंगहरिया पटेलनगर (मिर्जामुराद) के 50 वर्षीय हरिनारायण पटेल को शनिवार रात कंपकंपी के साथ सीने में दर्द हुआ। परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ठंड लगने की बात कहकर रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं चौबेपुर के गरथौली के 70 वर्षीय अमरदेव यादव उर्फ रेंगई रविवार दिन में भोजन के बाद सोने गए। करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। उधर, रोहनिया दरेखू की 62 वर्षीय शांति देवी दोपहर मे चौरा माता मंदिर पर शिवचर्चा मे गयी थीं। जहां अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई।
सताने लगा जोड़ों का दर्द, बढ़े मरीज
कड़ाके की ठंड में लोगों को जोड़ों में दर्द सताने लगा है। इस समय ओपीडी में जोड़ और मांसपेशियों में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि विटामिन डी की कमी और नस सिकुड़ने के कारण जोड़ों में दर्द हो रही है। मंडलीय और जिला अस्पताल के साथ ट्रॉमा सेंटर में हर रोज तीन सौ से अधिक मरीज इस तरह के आ रहे हैं। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो. सौरभ सिंह ने कहा कि विटामिन डी की कमी और नस सिकुड़ने के कारण हड्डी और जोड़ों का तकलीफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस समय ओपीडी में सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा भी जोड़ों की दर्द से परेशान होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
सेनानी, मरुधर, बेगमपुरा एक्सप्रेस सर्वाधिक लेट
कोहरे से रेल, बस और विमानों का संचालन पूरी तरह से बेपटरी हो गया है। दृश्यता कम होने से ट्रेनें और बसें धीमी चल रही हैं। वहीं, विमानों की लेटलतीफी जारी है। रविवार को नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22436) 9 घंटे लेट कैंट पहुंची। इस ट्रेन (गाड़ी संख्या-22435) को 8.45 घंटे रीशेड्यूल कर रात 11.45 बजे रवाना किया गया। नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 7.30 घंटे, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 6.35 घंटे, एसएसएस हुबली-बनारस वीकली एक्सप्रेस 6 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.30 घंटे, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5.55 घंटे, बठिंडा-बलूरघाट फरक्का एक्सप्रेस 5.20 घंटे, कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 5 घंटे, जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस 4.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-बलिया भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 3.45 घंटे (रीशेड्यूल), नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस 3.35 घंटे, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 3.30 घंटे, दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल 3.25 घंटे, मुम्बई एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 3.20 घंटे, मुम्बई एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 3 घंटे, मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग फेयर स्पेशल 2.30 घंटे, मुम्बई एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 2.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 2.20 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 2.10 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 2 घंटे और बरकाकाना-वाराणसी मेमू 3.30 घंटे देरी से कैंट पहुंचीं।
अलाव न मिलने पर समाजवादियों का विरोध-प्रदर्शन
वाराणसी (रणभेरी सं.)। समाजवादी पार्टी के नेता आयुष्मान चन्द्रवंशी के नेतृत्व में मच्छोदरी तिराहा पर शहर में किसी चौराहे व तिराहे गलियों में सही तरीके से आलाव ना मिलने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नगर निगम को सोया हुआ बताया और थाली, चम्मच, कटोरी पीट कर सोये हुऐ नगर निगम को जगाने का कार्य किया। मांग की हर चौराहे पर तिराहे पर गलियों में व्यवस्थित ढंग से अलाव की व्यवस्था की जाए जिसे जीव जंतुओं को राहत मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से रमाकांत जयसवाल, सनी राय, रोशन मिश्रा, रवि यादव, कल्लू राजा, बाबू जाहिर अली, अजहर अली, चन्दन राय, प्रखर अग्रवाल, आलोक यादव, चन्दन राय, शलोक पांडेय मौजूद रहे।
बरतें सावधानी
- घुटनों की गर्म पानी से सिकाई करें।
- गठिया मरीज जोड़ों में ज्यादा दर्द होने पर गर्म पट्टी लपेटें।
- कुर्सी पर बैठकर 10-12 मिनट पैरों को ऊपर नीचे करें।
- बिस्तर पर लेटे हैं तो पैरों के नीचे तकिया लगाकर बार बार दबाएं।
- गठिया पीड़ित बुजुर्ग इन दिनों सीढियां चढ़ने से बचें।