काशी में नाटी इमली भरत मिलाप कल : ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पार्किंग की विशेष व्यवस्था

वाराणसी (रणभेरी): विश्व प्रसिद्ध काशी में नाटी इमली का ऐतिहासिक भरत मिलाप गुरुवार को आयोजित होगा। हजारों की संख्या में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की कमान संभाल ली है। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर शाम कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
यहां रहेगा डायवर्जन
पिपलानी कटरा तिराहा से नाटी इमली की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को मैदागिन या लहुराबीर की ओर भेजा जाएगा। वीसी आवास से नाटी इमली की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें लकड़मंडी तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रामकटोरा चौराहा से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट/बोउलिया बाग गली की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन्हें प्रदीप होटल कट की ओर भेजा जाएगा। चौकाघाट काली माता मंदिर तिराहा से नाटी इमली की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें गोलगड्डा तिराहा/चौकाघाट चौराहा की तरफ मोड़ा जाएगा। लेबर चौराहा से नाटी इमली की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें पानी टंकी चौकाघाट की ओर वापस किया जाएगा। लोहटिया तिराहा से डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें मैदागिन या कबीरचौरा की ओर भेजा जाएगा। दारानगर तिराहा से भी डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
यहां कर सकेंगे पार्किंग
लकड़ी मंडी की ओर से आने वाले वाहन: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट से प्रवेश कर परिसर में पार्क किए जाएंगे। चौकाघाट काली माता मंदिर की ओर से आने वाले वाहन: काली माता मंदिर के पास बैरियर पर रोककर सड़क किनारे खड़े कराए जाएंगे। काशिका तिराहा से आने वाले वाहन: सुभाष पार्क के पास पार्क कराए जाएंगे। पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु और काशीवासी ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।