सास ने बेटे के साथ मिलकर समधी की तवा-फूंकनी से पीटकर की हत्या

सास ने बेटे के साथ मिलकर समधी की तवा-फूंकनी से पीटकर की हत्या

मथुरा। मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर बेटी के ससुराल आए पिता की जेठ ने तवा और फुकनी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर जैंत के परखम गुर्जर निवासी चंद्रपाल (52) अपनी बेटी की ससुराल सेवलगढ़ आए थे। यहां उन्होंने बेटी करीना से स्वर्गीय दामाद के कुछ कागजात मांगे। बेटी उन्हें कागजात देती इससे पहले ही बेटी का जेठ सुनील कुमार घर पहुंच गया। उसने चंद्रपाल को गाली देना शुरू कर दिया। इसका विरोध किया तो सुनील ने तवा, बांक और फुकनी से उसके ऊपर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। बेटी करीना ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर एक ओर कर दिया। सुनील की पिटाई से चंद्रपाल मरणासन्न हालत में पहुंच गए। करीना ने इसकी जानकारी पुलिस और अपने मायके वालों को दी। सूचना पर मायका पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। पुलिस सूचना के बाद वारदात स्थल पर पहुंची। पुलिस घायल को लेकर निजी अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां उपचार के दौरान चंद्रपाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने हत्या से संबंधित काफी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि चंद्रपाल को पीटने में सुनील की मां के शामिल होने की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

डेढ़ माह पहले ही हुई थी दामाद की मौत

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चंद्रपाल के दामाद लोकेश ने डेढ़ माह पहले किसी बात से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। परिजन को सही समय पर सूचना मिली तो उन्हें फंदे से उतारा और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। यहां से उसे राजस्थान के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 20 फरवरी को उपचार के दौरान लोकेश ने दम तोड़ दिया। तब से करीना अपनी ससुराल में ही रह रही थी। लोकेश और करीना का विवाह छह साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। लोकेश ने कुछ बीमा आदि कराए थे, इसी के कागजात लेने के लिए चंद्रपाल बेटी करीना के घर गए थे। पिता की मौत के बाद करीना हतप्रभ है। वारदात के बाद वह अपने बहनोई के साथ मायके चली गई